अगर आपने भी ओला का ई-स्कूटर बुक किया है तो यह खबर आपके लिये है अगर आपने भी ओला का ई-स्कूटर बुक किया है तो यह खबर आपके लिये है. जल्द ही आपका ई-स्कूटर आपके पास होगा. ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने एक ट्वीट कर जानकारी दी कि स्कूटर की डिलीवरी 15 दिसंबर से शुरू होने जा रही है CEO ने क्या लिखा अपने ट्वीट में भाविश अग्रवाल ने अपने ट्वीट के जरिये प्लांट में बड़ी संख्या में खड़े ओला स्कूटर की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि उत्पादन बढ़ गया है और सभी 15 दिसंबर से स्कूटर की डिलीवरी के लिये तैयार हैं..आपके धैर्य के लिये आपको धन्यवाद. स्कूटर को अगस्त में लॉन्च किया गया था और बेहद छोटी रकम के साथ इसकी बुकिंग की सुविधा दी गयी थी. कंपनी इस स्कूटर के टेस्ट राइड की भी सुविधा दे रही है. 2 दिसंबर को ट्वीट के जरिये भाविश ने जानकारी दी थी कि उन्होने 20 हजार टेस्ट राइड पूरी कर ली हैं. उनके मुताबिक कंपनी की योजना है कि दिसंबर में वो देश के 1000 शहरों में हर दिन 10 हजार टेस्ट राइड तक पहुंचेंगे.
36
previous post