आज से बैंक से लेकर रोजमर्रा से जुड़े कई नियम बदले

by sadmin

हर महीने की पहली तारीख को कुछ नए नियम लागू होते हैं. 1 दिसंबर से कई चीजों के नियम बदलने जा रहे हैं. आइए जानते हैं आज लागू हो रहे इन बदलावों के बारे में. जनता से रिश्ता वेबडेस्क। आज से नए महीने की शुरुआत हो रही है. आज यानी 1 दिसंबर से बैंक से लेकर रोजमर्रा से जुड़े कई नियम बदल गए है. इन बदलावों का असर आम आदमी से लेकर खास तक के जीवन पर होगा. 1 दिसंबर से जो नियम बदल रहे हैं उनमें कई एलपीजी सिलेंडर के दाम, क्रेडिट कार्ड से EMI पर खरीदारी महंगा होगा, माचिस की कीमतें दोगुनी होगी और पीएनबी की ब्याज दरें घटेंगी. आइए एक नजर डालते हैं क्या-क्या बदलाव हो रहा है.

SBI क्रेडिट कार्ड पर 99 रुपये चार्ज आज से एसबीआई क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card) से EMI पर खरीदारी करना महंगा हो जाएगा. देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक अपने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किए गए सभी EMI लेनदेन पर प्रोसेसिंग फीस और टैक्स वसूल करेगा. ऐसी हर खरीद पर 99 रुपये प्रोसेसिंग चार्ज और टैक्स अलग से देना होगा. यह प्रोसेसिंग चार्ज इंट्रेस्ट अमाउंट के बाद लगेगा. यह चार्ज सिर्फ उसी लेनदने पर लगेगा, जो EMI में बदला जाएगा.

क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ताओं को ध्यान देना चाहिए कि 99 रुपये की प्रोसेसिंग फीस केवल उन लेनदेन पर लिया जाएगा, जिन्हें सफलतापूर्वक ईएमआई लेनदेन में बदला गया है. SBI ने कहा कि ईएमआई ट्रांजेक्शन फेल होने या कैंसिल होने पर प्रोसेसिंग फीस वापस कर दी जाएगी. लेकिन ईएमआई के प्री-क्लोजर होने की स्थिति में इसे रिवर्स नहीं किया जाएगा. हॉलमार्किंग नियमों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य आज से अब हॉलमार्किंग नियमों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य है, ऐसा ना करने पर ज्वेलर पर सख्त से सख्त कार्रवाई भी हो सकती है. देशभर के 256 जिलों में हॉलमार्किंग को अनिवार्य कर दिया गया है. इसके तहत जिन ज्वेलर्स का टर्नओवर 40 लाख से ज्यादा है या फिर वो रजिस्टर्ड है, तो उनकी दुकान में हर ज्वेलरी पर हॉलमार्क होना आवश्यक है. इसके अलावा बिक्री किए जाने वाले सभी गहने पर भी हॉलमार्किंग अनिवार्य है.

PNB की ब्याज दरें घटी देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहकों के लिए झटका है. आज से पीएनबी की सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरें घट गई हैं. पीएनबी ने सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरों को सलाना 2.90 फीसदी से घटाकर 2.80 फीसदी करने का फैसला किया है. 10 लाख रुपये से कम सेविंग्स अकाउंट बैलेंस के लिए सालाना ब्याज दर 2.80 फीसदी होगी. वहीं, 10 लाख या इससे ज्यादा के लिए सालाना ब्याज दर 2.85 फीसदी होगी.
14 साल बाद बढ़ी माचिस की रेट आज से माचिस की कीमत दोगुनी हो रही है. माचिस की कीमत 14 साल बाद दोगुनी होगी. माचिस की एक डिब्बी 1 रुपये की जगह 2 रुपये की मिलेगी. आखिरी बार 2007 में माचिस के दाम 50 पैसे से बढ़ाकर 1 रुपये किए गए थे. कच्चे माल के रेट में बढ़ोतरी के कारण माचिस की कीमत में इजाफा का फैसला लिया गया है. मैन्युफैक्चरर्स का कहना है कि एक माचिस को बनाने में 14 अलग-अलग तरीके के रॉ मटीरियल की जरूरत होती है. इनमें से कई अवयव ऐसे हैं, जिनकी कीमत दोगुनी से ज्यादा बढ़ गई है. जारी होंगे गैस सिलेंडर के दाम हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दामों की समीक्षा का जाती है. इसके बाद नई कीमतें जारी की जाती हैं. हर महीने की 1 तारीख को कमर्शियल और घरेलू सिलेंडरों के नए रेट जारी किए जाते हैं. 1 दिसंबर को भी तेल कंपनियों गैस सिलेंडर के कीमतें तय करेंगी. पिछले महीने सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 268 रुपए प्रति सिलेंडर तक का इजाफा किया था. हालांकि, तेल कंपनियों ने आम आदमी के उपयोग वाले 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी की रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की थी.

Related Articles

Leave a Comment