53
छठ महापर्व को लेकर शहर के तालाबो के चारो ओर गैंग लगवाकर साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए:
तालाबो में वहाँ छठ व्रतियों के लिए बेहतर साफ सफाई एवं बिजली की सुविधाएं उपलब्ध कराए: महापौर
दुर्ग . नगर पालिक निगम महापौर धीरज बाकलीवाल के कक्ष में सिंधिया नगर नीलू महिला स्व सहायता समूह के संस्थापक श्रीमती नीलू सिंह ने वार्ड की महिलाओं के साथ ज्ञापन देकर दुर्ग सीमा क्षेत्र सीमा अंतर्गत पुजारी तालाब तितुरडीह समेत आस पास के तालाबों की साफ सफाई और बिजली व्यवस्था करवाने के दिया,महापौर धीरज बाकलीवाल ने छठ पूर्व को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन तालाबो में पूर्व मनाया जाना है उन तालाबो के पार की साफ सफाई कराई जाए।तालाबो में बिजली व्यवस्था के साथ सतज आयोजन स्थल पर तट पर विशेष सफाई के साथ आस पास एरिया में दवाई का छिड़काव करें।महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि 10 नवंबर छठ पर्व की पूजा है इसको ध्यान में रखते हुए शहर के तालाबो के चारो ओर गैंग लगवाकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए और महापौर ने कहा कि
छठ महापर्व पर शहर क्षेत्र से श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े,तालाबो में वहाँ छठ व्रतियों के लिए बेहतर साफ सफाई सुविधाएं उपलब्ध कराए जायेगे।