39
कोंडागांव. 26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक मुंगेली में सम्पन्न हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ के पांचों संभग रायपुर बिलासपुर सरगुजा दूर्ग बस्तर से सिलंबम, कैरम,शतरंज,गतका, आर्म रेसलिंग, के प्रतिभागी शामिल हुए। जिसमे बस्तर जोन जिला सुकमा बीजापुर दंतेवाड़ा जगदलपुर कोंडागांव नारायणपुर कांकेर से सिलंबम , और शतरंज के कुल 84 प्रतिभगी शामिल हुए थे इस प्रतियोगिता में बस्तर जोन के झोली में सिलंबम में 3 गोल्ड ,6 सिल्वर, 6 ब्राउन एवं शतरंज में 9 ब्राउन मेडल 5 आलओवर चैंपिनशिप और मर्चपास्ट में प्रथम स्थान प्राप्त किए है। संयुक्त संचालक समग्र शिक्षा हेमन्त उपाध्याय एवं खेल अधिकारी रविन्द्र पटनायक के मार्गदर्शन में टीम के साथ दल प्रबंधक के रूप में व्यायाम शिक्षक अभय माने,सहायक दल प्रबंधक के रूप में पी टी आई मधुसूदन वर्मा, सिलंबम कोच मैनेजर शिवचरण साहू , हीरा लाल चुरेंद्र, नीरज ठाकुर,श्रीमती स्वर्ण लता ठाकुर,रत्तो कोर्राम, कैरम कोच रमेश सिंह, दिनेश बचवानी शतरंज कोच,राजेश जेना,सीता केवंट, भावेश नाग सम्मिलित हुए।संभाग एवं जिले का नाम रोशन करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा , वरिष्ठ खेल अधिकारी सुधराम मरकाम, व्यायम शिक्षक ऋषिदेव सिंह, रामेश्वर राव,बी जॉन ,प्रभाकर सिंह ,दंतेश्वरी नायडू, विकास गुप्ता, गुप्तेश्वर नाग द्वारा विजेता बच्चों एवं उनके प्रशिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया गया है