बाजार में तेजी बरकरार, सेंसेक्स 58400 और निफ्टी 17400 के पार

by sadmin

मुंबई| कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले। सेंसेक्स 58,482 पॉइंट पर और निफ्टी 17,420 पॉइंट पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 220 पॉइंट चढ़कर 58,400 पर और निफ्टी 80 पॉइंट चढ़कर 17,435 पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 24 शेयर्स बढ़त के साथ और 6 शेयर्स लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। जिसमें एक्सिस बैंक, HCL टेक और बजाज ऑटो के शेयर में 1% से ज्यादा की तेजी है।
बाजार को रियल्टी, ऑटो और फार्मा शेयर्स का सपोर्ट मिल रहा है। NSE पर रियल्टी इंडेक्स में 1% की तेजी है। ऑटो इंडेक्स 0.72% की तेजी के साथ और फार्मा इंडेक्स 0.60% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
BSE पर 2,099 शेयर्स में कारोबार हो रहा है। जिसमें 1,516 शेयर्स बढ़त के साथ और 503 शेयर्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं। इसी के साथ BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 257 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 127 पॉइंट गिरकर 58,177 पर और निफ्टी 14 पॉइंट गिरकर 17,355 पर बंद हुआ था।

Related Articles

Leave a Comment