जवाहर वर्मा बैंक अध्यक्ष ने किया समिति एवं शाखा ननकट्ठी का निरीक्षण

by sadmin

दुर्ग। दिनांक 26 अगस्त को जवाहर वर्मा अध्यक्ष, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग ने सेवा सहकारी समिति ननकट्ठी, शाखा ननकट्ठी एवं नवीन समिति करंजा-भिलाई का आकस्मिक भेंट देकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समिति ननकट्ठी के प्रबंधक अविनाष बंछोर से समिति के खाद, बीज वितरण, कृषि ऋण वितरण की जानकारी ली गयी। समिति ननकट्ठी के कुल 1180 सदस्यों को 3.59 करोड़ रुपये ऋण वितरण किया है एवं बचत बैंक में 3.20 करोड़ रु. जमा है। तत्पष्चात अध्यक्ष महोदय द्वारा शाखा ननकट्ठी में भेंट दिया शाखा प्रबंधक रामकुमार पटेल द्वारा बताया गया कि शाखा में 900 खाता खुल चुका है जिसमें 2.50 करोड़ डिपाॅजिट जमा है। जिसके पष्चात नवीन सेवा सहकारी समिति करंजा भिलाई का निरीक्षण किया गया जहां पर 1050 कृषक दस्य एवं 2 करोड़ डिपाॅजिट जमा होने की जानकारी समिति प्रबंधक द्वारा दी गयी। गोधन न्याय योजना के तहत समिति द्वारा वितरीत वर्मी कम्पोस्ड खाद पर चर्चा की गयी एवं किसानो को इस जैविक खाद से होने वाले फायदों के बारे में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने कहा। सेवा सहकारी समितियों के मैदानी अमले के कर्मचारियों में अनुषासन बनाए रखने एवं किसानों की परेषानियों से समिति के जिम्मेदार लोगो को अवगत कराने जवाहर वर्मा द्वारा लगातार समितियों को निरीक्षण किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment