बीएसपी सीएसआर के तहत निर्मित शाला के बाउंड्री वाॅल व कमरों का लोकार्पण

by sadmin

दुर्ग-भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग के तत्वाधान में ग्राम धौराभाठा में निगमित पर्यावरण उत्तरदायित्व (सीईआर) की जन सुनवाई में घोषित निर्माण कार्य सम्पन्न किया गया। इसके तहत लगभग 10.00 लाख रूपए की लागत से हाई स्कूल प्रांगण में बाउंड्रीवाल निर्माण एवं लगभग 7.75 लाख रूपए की लागत से 2 अतिरिक्त कमरों का निर्माण किया गया।

सेल-बीएसपी द्वारा दिनाँक 25.08.2021 को ग्राम धौराभाठा में सीएसआर के इस कार्य का लोकार्पण एवं हस्तांतरण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा), डी एन करण तथा विषेष अतिथि के रूप में महाप्रबंधक (सी.एस.आर.), शिवराजन ने इन सीएसआर कार्यों का लोकार्पण किया।

मुख्य अतिथि डी एन करण ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र अपने आसपास के रहवासियो के सुख-दुःख में सहभागी बनते हुए, आदर्श इस्पात गावों के विकास में सदैव तत्पर रहती है, एवं जन सामान्य को इन कार्यों को अपना समझ कर सहेज कर रखना चाहिए।

इस अवसर पर ग्राम सरपंच श्रीमति मेहतरीन बाई शिवहरे, ग्राम सचिव महेंद्र कुमार साहू, उप सरपंच श्रीमती राजेश्वरी चंद्राकर, प्राचार्य, जी एल सहारे एवं शाला समिति अध्यक्ष जोहन साहु उपस्थित थे। इस लोकार्पण समारोह में कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रजनी रजक ने किया।

इस अवसर पर सीएसआर विभाग, पर्यावरण विभाग, नगर सेवाएं विभाग के सुनील चैरसिया, श्रीमती अनुराधा, श्रीमती अनीता श्रीकुमार, के के वर्मा, फजल, बुधे लाल, तथा पंच एवं पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षक, शिक्षिका उपस्थित थे। सरपंच महोदया और ग्रामीणजनों ने इस निर्माण कार्य की प्रशंसा करते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र का आभार प्रकट किया ।

Related Articles

Leave a Comment