60
दुर्ग। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष जवाहर वर्मा ने 13 अगस्त को प्रदेष के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे से रायपुर में मुलाकात की। वर्मा बैंक अध्यक्ष पद का कार्यभार सम्हालने के पष्चात कृषि मंत्री से प्रथम भेंट में समितियों के विभिन्न समस्याओं एवं मांग पर चर्चा की। उन्होने कहा कृषि एवं सहकारिता क्षेत्र आपस में संबंधित है एवं एक दूसरे के सहयोग से हम सब मिलकर उल्लेखनीय कार्य करेंगे एवं शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन कराने में वर्मा को हर सम्भव मदद का भरोसा भी मन्त्री चौबे ने दिलाया। इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण के कांग्रेस अध्यक्ष उमाषंकर चन्द्राकर भी उपस्थित थे।