मुंबई । बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ डांसर से सिंगर बन गए हैं। हाल ही में उन्होंने गाने की दुनिया में डेब्यू किया है। अपनी एक्टिंग से लेकर डांसिंग तक फेमस रहने वाले एक्टर टाइगर ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक गाना देश को समर्पित किया है। टाइगर का गाना वन्दे मातरम अब रिलीज हो गया है। टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर अपने डेब्यू सॉन्ग का वीडियो शेयर किया है। इसे कुछ समय में ही काफी व्यूज मिल चुके हैं और गाना काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है। इस वीडियो में वे डांस भी कर रहे हैं और देश के तिरंगे को सलाम करते नजर आ रहे हैं।
यह गाना वेल कोरियोग्रॉफ्ड है और मन में देश भक्ति की भावना जगा रहा है। टाइगर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि “ये गाना हमारे महान देश और देश के निवासियों को डेडिकेट कर रहा हूं। इस गाने के पीछे की दर्नी शब्दों में बयां नहीं की जा सकती। मैं आप सभी के सामने अपना पहला हिंदी सॉन्ग शेयर कर रहा हूं। ये मेरे दिल के बेहद करीब है और हमेशा मेरे नजदीक रहेगा।” टाइगर की आवाज सुनकर फैंस दीवाने हो गए हैं। इनमें उनकी खास दोस्त दिशा पाटनी भी शामिल हैं। दिशा ने टाइगर की तारीफ भी की है। उन्होंने कमेंट में हॉर्ट इमोजी शेयर करते हुए लिखा कि क्या खूबसूरत आवाज है! आपने तो कमाल कर दिया। बता दें कि टाइगर श्रॉफ के एक शानदार डांसर के साथ ही एक सिंगर बनने से फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है और जरूर ही वे भविष्य में अपने फेवरेट स्टार की आवाज में और भी गाने सुनना पसंद करेंगे।
60