–लापरवाही पड़ सकती है भारी, तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए निगम अलर्ट
दक्षिणापथ, दुर्गं। नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने घर से बाहर निकलने वाले सभी व्यक्तियों को मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ दुर्गं कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे और निगमायुक्त हरेश मंडावी ने कार्रवाई करने के लिए शख्त निर्देश दिए हैं। आईएस हेमंत नंदनवार के नेतृत्व में निगम स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता द्वारा शाम को स्वास्थ्य विभाग टीम के साथ सार्वजनिक स्थान चंडी मंदिर चौक, मान होटल से इंद्रिरा मार्केट क्षेत्र, नया बस स्टेण्ड पर मास्क या अन्य तरीके से मुंह को कवर किए बिना निकलने वाले 35 व्यक्तियों पर 50-100 रुपए अर्थदंड की कुल 2 हज़ार 5 सौ रुपए कार्यवाही की गई। निगम की टीम ने लोगों की ज्यादा आवाजाही वाले क्षेत्र, दुकानों एवं सार्वजनिक स्थलों सहित अन्य जगहों पर घूमकर किया। नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्यवाही की गई।कार्रवाही के मौके पर स्वास्थ्य निरीक्षक मैनसिंग मंडावी, जसवीर सिंह भुवाल, सुरेश भारती, राजेन्द्र सर्र्ट, राजू सिंह, मनोहर सिंदे समेत अन्य मौजूद थे।
80