81
दक्षिणापथ,दुर्गं। धूमधाम से मनाया निगम के एल्डरमेन अजय गोलु गुप्ता अपना जन्मदिन । इस अवसर पर सभापति राजेश यादव के निवास मे केक काटकर बधाई एवं शुभकामनाएं स्वीकार की ।
उक्त अवसर पर वरिष्ठ पार्षद मदन जैन, कुलेश्वर साहु, मनदीप सिह भाटिया, बिजेन्द्र भरद्वाज,पार्षद सतीश देवांगन काशीराम रात्रे ,अमित देवांगन, हमीद खोखर, सुश्री श्रद्धा सोनी समेत अन्य लोग शामिल हुये। अल्ताफ अहमद, महिप भुवाल एल्डरमैन हरीश साहू उपस्थित होकर जन्मदिन की बधाई दी।
वही श्री गुप्ता को फोन पर अनेक बधाइया एवं शुभकामनाएं मिली जिसमे विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य आरएन वर्मा, पूर्व विधायक श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर एवं पूर्व साडा अध्यक्ष लक्ष्मण चंद्राकर समेत सैकड़ो लोगो ने बधाई और शुभाकामनाएँ दी।