सभापति श्री यादव पहुंचे मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर, मरीजों से हुए रूबरू

by sadmin

-मोबाइल मेडिकल यूनिट डॉक्टर मन आगे हमर दुवार घर पहुच सुविधा होने से इलाज कराने लोगो की बढ़ी संख्या, प्रतिदिन 500 लोग करा रहे है अपना इलाज
-वार्डो में स्वास्थ्य शिविर में जांच कराने आए लोगो का मिल रहा है फीडबैक
-शिविर में डेंगू और मलेरिया की जांच की सुविधा नि:शुल्क
दक्षिणापथ, दुर्ग।
मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजनांतर्गत डॉक्टर मन आगे हमर दुवार आज गोपाल मंदिर ठेठवार पारा स्लम स्वास्थ्य शिविर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया। सभापति राजेश यादव ने शिविर में इलाज व जांच कराने पहुंचे मरीजों से चर्चा की तथा शिविर की व्यवस्थाओं पर फीडबैक लिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महत्वाकांक्षी योजना, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजनांतर्गत डॉक्टर मन आगे हमर दुवार निगम द्वारा शहर के 4 स्थानों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान निगम सभापति राजेश यादव ने शिक्षा विभाग प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया, पार्षद बिजेंद्र भारद्वाज के साथ नोडल अधिकारी एवं कार्यपलान अभियंता एमपी गोस्वामी से शिविर में संलग्न डॉक्टर्स और कर्मचारियों से शिविर की व्यवस्थाओं पर चर्चा कर के साथ ही बेहतर स्वरूप में शिविर संचालन के संबंध में जानकारी ली।
-इन बीमारियों की जांच एवं इलाज आज की गई
शिविरों के दौरान वार्ड 25 गायत्री मंदिर वार्ड, आईएमए चौक तुलाराम स्कूल के आगे -121 मरीज, वार्ड 48 सिविल लाइन दक्षिण, उत्कल नगर- 92 मरीज, वार्ड 18 औद्योगिक नगर, अम्बेडकर आवास- 124 मरीज, वार्ड 6 ठेठवार पारा, गोपाल मंदिर- 140 मरीज, शुगर जांच -75 सीबीसी जांच- 38 हिमोलॉबिन जांच – 30 ड़ेंगू जांच -1 (negative) मलेरिया जांच – 2(negative) थाइरॉइड जांच – 3 इसी व्यक्तियों की अन्य स्वास्थ्य संबंधी जांच व उपचार किए गए। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना मंगलवार 3 अगस्त को 8 से दोपहर 3 तक होने वाले स्वास्थ्य स्लम शिविर निगम क्षेत्र के 4 वार्डो में किया जाएगा। वार्ड 27 पोलसाय पारा,ओपन जिम के पास, वार्ड 50 बोरसी पूर्व, शीतला मन्दिर के पास, वार्ड 19 शहीद भगत सिंह, गोंड़वाना भवन, वार्ड 07 किल्लामन्दिर, लुचकी तालाब में पहुंचकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ ले सकते है।

Related Articles