भाजपा नेताओं ने किया मार्ग दर्शन कहा कांग्रेस शासित निगम विफल हर मुद्दे पर प्रमुखता से आवाज उठाए
दक्षिणापथ, दुर्ग । नगर निगम कि सामान्य सभा कि बैठक में सत्ता पक्ष को घेरने व बजट कि खामियों को उजागर करने आज रणनीति बनाने भाजपा पार्षद दल की महत्वपूर्ण बैठक भाजपा कार्यालय में हुई जिसमें भाजपा कि प्रदेश मंत्री उषा टावरी, पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर व नगर निगम कि पूर्व सभापति दिनेश देवांगन विशेष रूप से मौजूद थे नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा कि अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सभी पार्षदों ने बजट का विभागवार अवलोकन कर उनमें हुई खामियों को चिन्हाकित कर सत्ता पक्ष को घेरने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा मंत्री उषा टावरी ने सभी पार्षदों को कहा है कि सदन मे सभी 16 पार्षद एकजुट होकर प्रत्येक मुद्दो पर मुखरता से सत्ता पक्ष से जवाब मांगे ताकि सदन मे भाजपा कि आवाज गुंजे इसके लिए बजट सहित तमाम एजेंडे का सूक्ष्मता से अवलोकन कर सदन मे जाए पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर ने बजट को शहर विकास का महत्वपूर्ण आधार बताते हुए कहा कि कांग्रेस के वर्तमान परिषद के पास कोई स्पष्ट नीति व योजना नहीं होने के कारण हमारे परिषद कि योजनाओं को ही कापी पेस्ट कर अपनी उपलब्धि बता रही है ,इसे सदन में बेनकाब करना है। निगम के पूर्व सभापति दिनेश देवांगन ने कहा कि निगम के भाजपा शासनकाल मे दो माह में सामान्य सभा कि बैठक होने का नियम कानून का हवाला देने वाले कांग्रेसी पार्षद अब अपने शासनकाल मे कोरो ना के बहाने अब तक केवल एक ही बैठक करा पाये हैं जो दर्शाता है कि किस प्रकार वर्तमान महापौर परिषद जनहित कि मुद्दो पर विफल होने के कारण चर्चा से भाग रही है उन्हे अब हर मुद्दे घेरना जरूरी है ।इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने सभी पार्षदों को कहा कि बजट व अन्य एजेंडों की खामियों को बारीकी से पढ़े और उन कमियो को सदन में उजागर करने अभी से कमर कस ले। भाजपा पार्षद दल की बैठक में प्रमुख रूप से वरिष्ठ पार्षद गायत्री साहू, देवनारायण चंद्राकर, काशीराम कोसते, नरेंद्र बंजारे, नरेश तेजवानी, चमेली साहू, लीना दिनेश देवांगन, ओमप्रकाश सेन, मनीष साहू, अजित वैद्य, हेमा शर्मा, पुष्पा गुलाब वर्मा, शशी द्वारिका साहू, कुमारी राकेश साहू आदि पार्षद मौजूद थे।