73
भिलाई। लायंस क्लब भिलाई पिनेकल ने विश्व संरक्षण दिवस पर पौधे लगाए एवं इन पौधों के संरक्षण का संकल्प लेते हुए ट्री गार्ड की भी व्यवस्था की।
28 जुलाई को सुबह 11:30 बजे गुरुद्वारा नेहरू नगर में इस अभियान के तहत अशोक के दस पौधे ट्री गार्ड सहित लगाए गए।
प्रेसीडेंट रेबेका बेदी ने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता चार्टर प्रेसीडेंट विभा भूटानी ने की। उन्होंने बताया कि लायंस क्लब भिलाई पिनेकल करीब 250 पौधे अलग-अलग जगह पर इस सत्र में लगा चुका है। वहीं इसकी देख-रेख की जिम्मेदारी भी क्लब की सदस्यों ने ली है। इस अवसर पर सेक्रेट्री उर्मिला ताओरी, कोषाध्यक्ष निधि कुमार, पूर्व प्रेसीडेंट रश्मि लाखोटिया, जोन चेयरपर्सन सरिता राठौर, सुब्रत नागपाल, इंदु वलचंदानी और सिमरन बेदी सहित अन्य उपस्थित थे।