कोड़ेकुर्सी पुल विधायक मनोज मंडावी की देन: नमन झाबक जैन

by sadmin

दक्षिणापथ, भानुप्रतापपुर (दीपक शर्मा)। जिला महासचिव नमन झाबक जैन ने प्रेस से कहा कि कोड़ेकुर्सी नदी में स्थित बहुप्रतीक्षित कोड़ेकुर्सी पुल जो कि ग्रामीणों की बहुत ही जरूरी मांग थी जिसे विधायक मनोज मंडावी के द्वारा 2000 से इस के लिए प्रयासरत रहे परंतु 2003 के बाद भाजपा सरकार आने के पश्चात भाजपा सरकार ने कभी ध्यान नहीं दिया जिसे देखते हुए सक्रिय विधायक मनोज सिंह मंडावी के द्वारा लगातार मांग किया गया व विपक्ष में रहते हुए विधायक मनोज मंडावी के द्वारा अपनी जान की परवाह ना करते हुए जलसत्याग्रह ग्रामीणों के साथ रात भर नदी मे रहे घबराई रमन सरकार की नींद को जगाने का काम किया। भानूप्रतापपुर विधायक मनोज मंडावी ने 2000 से 2003 के बीच अनगिनत पुलिया का निर्माण किया गया जिससे कि कई गांव शहरों से जुड़े हुए आज पक्की सड़क निर्माण भी हो चुके हैं। विधायक मनोज मंडावी क्षेत्र के लिए हमेशा सक्रिय रूप से कार्य करते रहे हैं 2019 में कांग्रेस सरकार आने के बाद क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों का बजट लाया गया जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क पुल निर्माण रंगमंच नलकूप जैसे विभिन्न मांग पूर्ण हो रहे हैं जिसे की ग्रामीण जन खुश है। जिससे कि विपक्ष के पास किसी प्रकार के कोई मुद्दे ना होने पर मनगढ़ंत बातें कही जा रही है। अगर इन्हें जनता की इतनी तकलीफ दिखाई देती है तो जो इन्होंने 2014 में महंगाई कम करने का वादा किया था क्या वह ऐसे भूल गए हैं। आज महंगाई आसमान छू रही है क्या इस पर इनका ध्यान नहीं जाता या सिर्फ वह एक जुमला था।
छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार व भानुप्रतापपुर विधायक मंडावी के नेतृत्व में क्षेत्र की चाह में चौमुखी विकास हो रही है आने वाले वर्षों में भी कांग्रेस का परचम लहराएगा व क्षेत्र में विकास की गति दिन प्रतिदिन बढ़ती रहेगी।

Related Articles