सड़क किनारे से हटाया गया 12 से 15 दुकानें अवैध कब्जा कर रखा था, यातायात व्यवस्था में बन रहा था बाधा

by sadmin

दक्षिणापथ, दुर्ग। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर धमधा नाका एफसीआई गोदाम के आस पास मुख्य मार्ग सड़क किनारे अवैध रूप से अतिक्रमण कर बैठे ठेला खोमचे, होटल और अन्य सड़क किनारे से हटाया गया अवैध अतिक्रमण, यातायात व्यवस्था में बन रहे था बाधा शहर के मुख्य मार्गो धमधा नाका एफसीआई गोदाम क्षेत्र में 12 से 15 ठेले, खोमचे चाय होटल समेत अन्य दुकानों को निगम के अतिक्रमण दस्ते ने को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। कार्रवाही के मौके पर भवन अधिकारी प्रकाश चंद थावनी,सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान के नेतृत्व में कार्रवाही कर जहां पर सड़क किनारे लगी दर्जनों दुकानों को हटाया गया। बाकी लोगो ने तीन दिन के भीतर दुकान को स्वयं हटा देने की बात कही है।
गौरतलब है कि सड़क किनारे हुए अतिक्रमण की वजह से यातायात व्यवस्था में बाधा उत्पन्न हो रही थी। जिसके कारण आए दिन जाम लगता था। इस संबंध में कई बार लोगों ने शिकायत भी की। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटवाया। अतिक्रमण हटाने के दौरान उपअभियंता विनोद मांझी,बाजार अधिकारी शिव शर्मा,संतोष भट्ट,अतिक्रमण विभाग टीम राजू सागर,मन्नी मन्हारे,राजेश दग्गर,राधेश्याम और अन्य मौजूद थे। अतिक्रमण अधिकारी द्वारा कहा गया है कि सड़क किनारे दोबारा दुकान ना लगाएं। नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Related Articles