दक्षिणापथ, बीजापुर । बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मण्डावी से गंगालूर व भैरमगढ़ के लोगो ने कुछ दिनों पूर्व एम्बुलेन्स की मांग की थी,ग्रामीणों की मांग को मानते हुए विधायक विक्रम ने बस्तर विकास प्राधिकरण योजना से गंगालूर उपसावस्थ्य केन्द्र के लिए व भैरमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए एक/एक कुल दो एम्बुलेन्स प्रदाय किया है,विधायक विक्रम के इस कार्य से गंगालूर व भैरमगढ़ में मरीजो को काफी सुविधा मिलेगी।आज विधायक विक्रम ने दोनों एम्बुलेंसों को अपने विधायक निवास से बीजापुर सीएमएचओ स्वास्थ्य विभाग आर.के.सिंह की मौजूदगी में हरी झंडी दिखा कर रवाना किया ।इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम,युवा आयोग सदस्य अजय सिंह,जिला कॉंग्रेस कमेटी अध्यक्ष लालू राठौर,बस्तर विकास प्राधिकरण सदस्या श्रीमती नीना रावतिया उद्दे,कृषक कल्याण परिषद सदस्य बसन्त राव ताटी,जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम,जनपद उपाध्यक्ष सोनू पोटाम,वरिष्ठ कांग्रेसी जय कुमार नायर,रितेश दास,शहर अध्यक्ष संतोष गुप्ता,के साथ कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता गण रहे मौजूद।
51