दक्षिणापथ ,बीजापुर । कृषक कल्याण परिषद् का सदस्य नियुक्त होने के बाद ज़िले मे प्रथम आगमन पर वरिष्ठ काँग्रेस नेता बसंत ताटी का आज भैरमगढ़ और बीजापुर में नागरिकों और पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।स्वागत से अभिभूत ताटी ने कहा कि बीजापुर ज़िले के नागरिकों और पार्टी के सहयोगियों ने मेरा जो आत्मीय सम्मान किया है,वही मेरी वास्तविक पूँजी है।नयी जिम्मेदारी के लिये अपने वरिष्ठ नेताओं के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि मुझ पर भरोसा करके जो बड़ी जिम्मेदारी मुझे सौंपी गयी है,मेरी कोशिश रहेगी कि मैं उसपर खरा उतरूँ।
बसंत ताटी ने बीजपुर क्षेत्र के लोकप्रिय और ऊर्जावान विधायक विक्रम शाह मंडावी का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए कहा कि वे क्षेत्रीय समस्याओं के प्रति अत्यंत संवेदनशील हैं और उनके समाधान के लिये लगातार प्रयत्न करते हैं।उनका सहयोग हमेशा रहा है और मुझे विश्वास है कि मैं इस नये दायित्व के साथ ज़िले के किसानों की समस्याओं को सुलझाने में अपने स्तर से भी उनकी कोशिशों में सहभागी बन सकूँगा।आज के इन भव्य स्वागत कार्यक्रमों में विधायक जी की गरिमामय उपस्थिति से मैं गौरवान्वित अनुभव करता रहा हूँ।मैं विशेष रूप से उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ उल्लेखनीय है कि बसंत ताटी ज़िला पंचायत, बीजापुर के सदस्य भी हैं।
55