संकुल समन्वयक अमितेश तिवारी एवं संकुल प्राचार्य पीएस ठाकुर के मार्गदर्शन में हुआ सम्पन्न
दक्षिणापथ, धमधा । कहते है मुफ्त में मिली चीजो की लोग कद्र नही करते। कोरोनाकाल जैसी संकट की घड़ी में प्राणवायु ऑक्सीजन का जब लोग खरीद कर इश्तेमाल करने लगे तब लोगो को आक्सीजन की महत्ता का पता लगा , कि जीवन जीने के लिए पेड़ो का होना कितना ज्यादा जरुरी है और इन्ही पेड़ो से हमे आक्सीजन की प्राप्ति होती है। वन होंम वन ट्री के तहत हायर सेकंडरी स्कूल टेमरी विख धमधा में संकुल समन्वयक अमितेश तिवारी के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि शालिनी यादव (अध्यक्ष जिला प. दुर्ग) ,अंजू टांडेकर (सरपंच टेमरी) ,ललिता हरमुख (जनपद सदस्य ),नील कुमारी हरमुख (उप सरपंच ), रिवेंद्र यादव,विधायक प्रतिनिधि, राधे श्याम हरमुख ,मन्नु लाल देशमुख सेवानिवृत्त शिक्षक मनोहर हरमुख सहित गाव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
आदर्श नवयुवक मंडल का विशेष सहयोग –
जितेंद्र देशमुख आदर्श नवयुवक मंडल पोटिया के अध्यक्ष सचिव लोमश दास साहू की टीम ने दस फिट के पौधे उपलब्ध करवाए। इनके विशिष्ट सहयोग से ही पौधरोपण का कार्य किया गया।
एक पौधा दस पुत्रो के बराबर
शास्त्रों में भी यह लिखा गया है कि एक पौधा रोपण करने से यह दस पुत्रो के समान होता है ,इससे कई पीढियां तरनतार होती है। जीवन में सुख शांति और वैभव हेतु पौधों का रोपण अवश्य करना चाहिये।
इन पौधों का रोपण किया गया –
मुनगा, कटहल,सिंदूर,अशोक शीशम,बादाम, कदम, करंज आंवला, नीम, मौलश्री, गुलमोहर, जामुन,बॉटल पाम इत्यादि 21 पौधों का रोपण किया गया ।
इस अवसर पर शिक्षक पवन कुमार सिंह, आशा शर्मा नीलम सुखदेवे, मंजूषा डोंगरे, महावीर देशमुख, सुनील स्वर्णकार, कन्हैया लाल कुंजाम, नीतू राजपूत, स्वेता मौर्य, अनुभूति ब्रम्हभट्ट, चंद्रकांत साहू, के एस सिन्हा, भागीरथी साहू, धनुष नेताम,प्रमोद साहू पन्नालाल साहू आदि उपस्थित थे।