वृक्ष के बिना मानव जीवन का धरती पर कोई अस्तित्व नही – अवधेश सिंह चंदेल

by sadmin

दक्षिणापथ, बेरला। प.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि से लेके जन्मजयंती तक प्रदेश भाजपा का पूरे प्रदेश भर में महावृक्षारोपण अभियान चला रही है।जिसके तहत बेमेतरा विधानसभा के बेरला मंडल के ग्राम पंचायत रेवे में महिला मोर्चा बेरला मंडल के तत्वाधान और ग्राम पंचायत सिंवार में किसान मोर्चा के तत्वाधान व ग्राम देवरी,खर्रा,सिंगदेही युवामोर्चा के तत्वाधान में वृक्षारोपण किया गया। पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल ने कहा बिना ऑक्सीजन के मानव जीवन ही नही है और ऑक्सीजन और शुद्ध हवा हमे वृक्ष से प्राप्त होती है। अगर हमे पर्यावरण को बचाना है, तो अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना होगा।जिस प्रकार व्यक्ति अपने बच्चे का पालन पोषण करता है। उसी प्रकार वृक्ष का भी करना होगा लगा बस देने से काम नही चलेगा।एक बार आपका बच्चा आपके जीवन से अलग हो सकता है, परन्तु एक वृक्ष जीवन भर आपका साथ निभाता है।

इस अवसर पर किसान मोर्चा जिला प.सभापति व जिला महामंत्री गोवेन्द्र पटेल,मंडल अध्यक्ष सरजू साहू, महामंत्री लेखराम निषाद, नोहर सिंह, गणेश चंदेल, उभय राम व अन्य ग्रामवासी
महिला मोर्चा- जिला पंचायत सभापति पुष्पा साहू, जिला अध्यक्ष लता वर्मा,मंडल अध्यक्ष द्रौपती साहू,पार्षद रेवती साहू,महामंत्री – ज्योति सुराना, निर्मला साहू,उपाध्यक्ष-प्रतिमा राजपूत,ललिता साहू मंत्री-पुष्पा साहू
युवा मोर्चा –मंडल अध्यक्ष दीक्षांत साहू,पेखन साहू, विश्वनाथ, देवनारायण, टंकेशवर, विमल, तीरथयादव, पुरुषोत्तम , नीरमल, युवराज, परितोष, राकेश, तुषार, गोविन्द, नितेश, भागीरथी, दुर्गेश, डामन, जयसिंग, खोमलाल, ताकेश, करण, थनवार व अन्य ग्रामवासी मौजूद थे।

Related Articles