देश में पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर, खाद्य तेल, दाल, घरेलू सामनो के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेसियों ने दिया पेट्रोल पंपों के सामने धरना

by sadmin

दक्षिणापथ, बीजापुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर ने मंगलवार को जिले के पेट्रोल पम्पो के सामने देश में पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर खाद्य तेल, दाल एवं अन्य घरेलू सामग्री सहित आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भारी वृद्धि के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस कमेटी सहित जिले के सभी मोर्चा संगठनो ने जिला मुख्यालय बीजापुर एवं ब्लॉक मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन कर देश में बढ़ती हुई कीमतों को तत्काल वापस लिए जाने की मांग करते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्ती लेकर जमकर नारेबाजी की, साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ कर महंगाई के खिलाफ प्रदेशव्यापी आंदोलन का आगाज़ किया। अब यह आंदोलन आगामी 17 जुलाई तक लगातार चलता रहेगा। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक बीजापुर विक्रम शाह मंडावी ने मोदी सरकार और भाजपा पर बढ़ती महंगाई को नियंत्रण नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि “अच्छे दिनों का सपना दिखाने वाली मोदी सरकार लगातार कीमतों को बढ़ाकर किसानों से, गरीबों से, छोटे व्यापारियों से और आम लोगों से भारी भरकम राशि वसूल रही है, देश में पेट्रोल, डीज़ल, खाद्य तेल, दाल एवं अन्य सामग्रियों के बढ़ते दामों से लोगों में भारी आक्रोश है।

” मंगलवार को हुए धरना प्रदर्शन के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियाम, एआईसीसी मेंबर श्रीमती नीना रावतीया उद्दे, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर, पीसीसी सचिव अजय सिंह, जिला पंचायत सदस्य संत कुमारी मंडावी, जनपद पंचायत भैरमगढ़ अध्यक्ष दशरथ कुंजाम, विधायक प्रतिनिधि भैरमगढ़ सुखदेव नाग, जनपद सदस्य भावेश कोरसा, नगर पालिका अध्यक्ष बेनहुर रावतीया, वरिष्ठ कांग्रेसी जयकुमार नायर, नगरपालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लूर, ज़िला कांग्रेस कमेटी के सहप्रवक्ता प्रवीण उद्दे, ब्लॉक अध्यक्ष गंगालूर मंगल राणा, महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव श्रीमती शेख रजिया, जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष रितेश दास, नगर कांग्रेस अध्यक्ष संतोष गुप्ता, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष एजाज खान, महिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष गीता कमल, पार्षद प्रवीण डोंगरे, ललिता झाड़ी, कविता यादव, श्रीमती रामवती मांझी, जितेंद्र हेमला, लक्ष्मण कड़ती, दीपिका पांडे, साहिल तिग्गा, पुरुषोत्तम खत्री, मग्गू चंद खत्री, बलराम कोरसा, रवि सहित बड़ी संख्या में कोंग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे।

Related Articles