47
दक्षिणापथ, रायपुर । रायपुर स्पार्क 2021 का आयोजन किऐटिव आईस प्रोमोशन के सयोजक सतीश कटारिया ,एकता सचदेव ने ऑनलाइन डांस ,सिंगिग ओर मॉडलिग प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय के रूप में किया गया । जिसमे किड्स मॉडलिग का सरताज नायरा रंगारी ने अपने नाम किया । आयोजक ने सभी प्रतिभागी को शुभकामनाएं दी , साथ ही रायपुर
किड्स मॉडलिंग का सरताज नायरा रंगारी को क्राउन पहनाकर , गिफ्ट , सर्टिफिकेट देकर रायपुर में अगले माह होने वाली आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा । स्पार्क डांस में भी नायरा को सांत्वना पुरस्कार मिला है । विनर घोषित होने की खुशी पर नायरा ने अपने माता ,पिता के आशिर्वाद ओर आयोजक कर्ता को धन्यवाद प्रेषित किये है।