–6.77 करोड़ रूपए के 75 विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण-भूमिपूजन
दक्षिणापथ, रायपुर। गृह और लोक निर्माण मंत्री तथा कोरिया जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू 4 जुलाई रविवार को कोरिया जिले की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही जिले में 6 करोड़ 77 लाख 98 हजार रूपये की लागत से 75 विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण-भूमिपूजन भी करेंगे। इनमें 4 करोड़ 3 लाख 47 हजार रूपये की लागत के 46 कार्यो का लोकार्पण और 2 करोड 74 लाख 51 हजार रूपये की लागत के 29 कार्यो का भूमि पूजन शामिल है।
दौरा कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री श्री साहू सवेरे 9 बजे रायपुर से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 10 बजे कोरिया पहुचेंगे। वे 10.20 बजे सर्किट हाउस में आम जनता से भेंट करने के बाद कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 11 बजे लोक निर्माण विभाग की और 11.30 बजे गृह एवं जेल विभाग की समीक्षा करेंगे। श्री साहू दोपहर 12 बजे सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में चल रहे विकास कार्यों और योजनाओं की समीक्षा करेंगे। वे 1 बजे जिला खनिज न्यास निधि की बैठक लेंगे। इसके बाद विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे। श्री साहू अपरान्ह 3.30 बजे बैकुंठपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत आनी में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम 4 बजे हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर राजधानी रायपुर लौटेंगे।
42