दक्षिणापथ, दुर्ग । सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत सुश्री सरोज पांडेय राज्य सभा सांसद जेवरा सिरसा स्थित आई आई टी पहुंच कर वहां उन्होने वृक्षारोपण किया । सुश्री पांडेय ने अपने विचारों को अभिव्यक्त करते हुए कहा कि पढ़े लिखे लोगों की और भी जवाबदारी बढ़ जाती है कि वह अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखें और दूसरों को जागरूक करें । उन्होने कहा कि जागरूकता के साथ साथ सहयोग भी करें कि हम ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ लगा सकें और अपने पर्यावरण को सुरक्षित रख सके।उन्होने कहा कि मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है कि मैं इस प्रांगण में आ कर यहाँ की व्यवस्था देखकर मैं अभिभूत हूँ और बधाई देती हूँ।
सभी डायरेक्टर्स , मेनेजमेंट और स्टाफ़ को। उक्त अवसर पर मेनेजमेंट ने सुश्री सरोज पांडेय को स्मृति चिन्ह भेंट किया । इस अवसर पर आई आई टी के डाइरेक्टर रजत मोना, पूर्व विधायक जागेश्वर साहू ,सीए शशिकांत चंद्राकर , सीए प्रफुल कोठारी, सीए अमित राय, सीए अरविंद सुराना, सी ए मिनेश जैन, सीए आनंद अग्रवाल, सीए नितिन रुंगटा, सीए सुरेश कोठारी, व अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी के एस चौहान ने दी।