-सुबह-सुबह साइकिल चलाते हुए महापौर पहुंचे वार्ड-35, नाली में कचरा देख स्वच्छता निरीक्षक और सुपरवाइजर पर बिफरे, पार्षद एवं वार्डवासियों से पूछा समस्या, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश…
दक्षिणापथ, दुर्ग। महापौर धीरज बाकलीवाल स्लम वार्ड 35 कुदरा पारा, बांधा तालाब एरिया कालोनी, नदी रोड नयापारा क्षेत्र में गली मोहल्ले में साइकिल चलाकर वार्डो का भ्रमण किया। बस्ती और गलियों में जाकर लोगों से मुलाकात की। साफ-सफाई, पानी, प्रकाश की व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर, वित्त प्रभारी दीपक साहू, पार्षद श्रीमती इंद्राणी कुलेश्वर साहू, सहायक अभियंता जिंतेंद्र समैया, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।
पार्षद और वार्डवासियों से पूछे वार्डो की समस्या
महापौर श्री बाकलीवाल वार्ड 35 का भ्रमण के दौरान पार्षद श्रीमती साहू की उपस्थिति में नागरिकों से मिले। उन्होंने उनसे मुलाकात कर कहा वार्ड में कोई समस्या है। वार्ड में साफ-सफाई, पानी और प्रकाश जैसे मूलभूत सुविधा बेहतर हो इसका ध्यान रखें। किसी भी प्रकार की ऐसे समस्या हो तो मुझे तत्काल अवगत करायें। कुंदरा पारा में 10-15 महिलाओ ने नल कनेक्शन के लिए महापौर से निवेदन किया, उन्होंने तत्काल संबंधित अधिकारियों को निराकरण के लिए निर्देश दिए। पुल-पुलिया की स्थिति का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा बारिश के समय जल-जनित रोग उत्पन्न होते हैं। सड़क किनारे पानी का जमाव न हो। रुके हुये पानी में डेंगू मच्छर पनपता है। उन्होंने सड़कों के किनारे-किनारे उग आये झाडिय़ों की कटाई कर सफाई कराने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी को दिए।