दक्षिणापथ, दुर्ग। कोरोना वायरस के संक्रमण काल इतिहास में त्रासदी विडंबना और प्रकृति की एतिहासिक परीक्षा का दौर बना कोरोना वायरस के संक्रमण की जंजीर को तोडऩे में हर श्रेणी के लोग अपनी क्षमता और योग्यता के अनुसार सेवा और जिम्मेदारी के लिए तल्लीन रहे। शासन और प्रशासन इस चुनौती के लिए कमर कस लिए इस तारतम्य में जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर डॉ भूरे की दूरदर्शिता कुशल नेतृत्व सख्त लॉकडाउन की अनुशासन नीति धारा 144 का कड़ा निर्णय कोरोना वायरस के संक्रमण की चुनौती को स्वीकार करने में उल्लेखनीय भूमिका रही। इस परिपेक्ष में ओम सत्यम जन विकास समिति के सदस्यों के द्वारा कोरोना वेरियर के अग्रणी प्रहरी की संज्ञा देते हुए उनका स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र से सम्मान किया गया। जिला चिकित्सालय के जीवन दीप समिति के कार्यकारिणी सदस्य दिलीप ठाकुर कोरोना के एक्टिव केस में लगातार गिरावट डेथ रेट और पॉजिटिव मरीजों की कमी के लिए भी बधाई शुभकामनाएं दी गई। डॉ विश्वनाथ यादव उन्हे बधाई देते हुए। कोरोना के संक्रमण काल में अपने हॉस्पिटल की सकारात्मक जानकारी दी। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष सीताराम ठाकुर, डॉ. सोहन साव, सचिव दिलीप ठाकुर, हरिशचंद ठाकुर, डॉ. विश्वनाथ यादव की उपस्थिति थी।
कोरोना वेरियर के अग्रणी प्रहरी: ओम सत्यम जन विकास समिति ने कलेक्टर डॉ भूरे का किया सम्मान…
by sadmin
30