दक्षिणापथ, दुर्ग। निगम महापौर धीरज बाकलीवाल ने जलकार्य विभाग कक्ष में पीडीएमसी एवं अमृत मिशन और व निगम अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर शहर में पेयजल व्यवस्था की परेशानियों को दूर करने निर्देश दिए। बैठक में जलकार्य प्रभारी संजय कोहले, कार्यपलान अभियंता आरके पांडेय, प्रभारी सहायक अभियंता एआर रंहड़ाले, उपअभियंता राजेन्द्र ढाबले, उपअभियंता भीमराव, जलकार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर व पीडीएमसी और अमृत मिशन एजेंसी के लोग उपस्थित थे। बैठक में कहा गया कि शहर में प्रमुख रूप से शंकर नगर और शक्ति नगर के टंकियों को दोनो समय पर्याप्त भरा जाए ताकि नागरिको को पानी की समस्या न हो। 11 एमएलडी फील्डर प्लांट के फील्डरों में आने वाली परेशानियों को तत्काल ठीक किया जाए। वार्ड 9 गिरधारी नगर क्षेत्र में शंकर नगर पानी टंकी से जल प्रदाय किया जा रहा,जिससे गिरधारी नगर में पर्यप्त पानी की समस्या बनी हुई है। क्योंकि गिरधारी नगर की नवनिर्मित टंकी से जल प्रदाय निरंतर किया जा रहा है, इसलिए गिरधारी नगर क्षेत्र को नई पानी टंकी से जल प्रदाय किया जावे और शंकर नगर की सप्लाई वाली लाइन को बंद किया जाए। वार्ड 20 आदित्य नगर की पेलजल की समस्या की संबंध में वार्ड पार्षद की शिकायत पर निराकरण के लिए हनुमान नगर पानी टंकी से जोड़कर जल प्रदाय एक सप्ताह के भीतर निराकरण कर जल प्रदाय करने महापौर ने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर में किसी भी क्षेत्र में दूषित पानी की शिकायत न हो इसका विशेष ध्यान रखें।
महापौर ने ली जलकार्य विभाग की बैठक, लिए गए महत्वपूर्ण फैसले: अब गिरधारी नगर व आदित्य नगर के लोगों को मिलेगा पर्याप्त पेयजल, जल्द होगी नई टंकी से पानी सप्लाई
by sadmin
26