-दुर्ग, पाटन एवं धमधा ब्लॉक के 300 से अधिक बच्चे एवं परिजन सेमीनार में हुए शामिल
दक्षिणापथ, दुर्ग। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग, शहर संजय ध्रुव के मार्ग दर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के नेतृत्व में लगातार नशे के अवैध कारोबार एवं नशे के खिलाफ नशा-मुक्ति हेतु कार्यवाही किया जा रहा है। अंतराष्ट्रीय मद्य निषेध दिवस पर नशा-मुक्ति के संदर्भ में वर्चुवल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम के माध्यम से दुर्ग ब्लॉक, पाटन ब्लॉक एवं धमधा ब्लॉक के स्कू लों में पढऩे वाले लगभग 300 से अधिक बच्चों को संबोधित किया गया एवं उन्हे जियो खुलकर नशामुक्ति अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए, नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया।
दुर्ग पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए बताया गया कि कैसे-दृढ़ इच्छाशक्ति के माध्यम से नशे जैसी बुराई से दूर रहा जा सकता हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव ने कहा कि अधिकांश अपराधों की जड़ नशा है और इससे दूर रहकर ही बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकता है। जियो खुलकर अभियान के नोडल अधिकारी विवेक शुक्ला के द्वारा सेमीनार में उपस्थित बच्चों एवं उनके परिजनों को संबोधित करते हुए परिजनों को अपने बच्चों का ध्यान रखने के साथ-साथ उनकी संगत कैसे लोगों के साथ है के बारे में नजऱ रखने हेतु समझाईश दी गई ताकि बच्चे नशे के चंगुल में ना फंस सके। सेमीनार में उपस्थित समाज कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डोमार सिंह ठाकुर, कल्याणी संस्था से अजय कल्याणी, आनंद से आचार्य, गायत्री परिवार से डॉ पीएल साव, समाज सेविका शाहना करैशी सभी ने नशामुक्ति के सम्बंध में अपने-अपने विचार रखे।