20
दक्षिणापथ, दुर्ग। छत्तीसगढ़ मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने मान होटल के सामने शिक्षक नगर जाने वाली सड़क पर अमृत मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाने के बाद खोदे गए गड्ढो को पुन: समतलीकरण करवाने की मांग महापौर धीरज बाकलीवाल से की है। तत्सम्बन्ध में माध्यम से महापौर को अवगत कराते हुए बताया कि घटिया कार्य के चलते अमृत मिशन के तहत हुए गड्ढो को पाटने के बाद भी लगभग बीस फिट लंबी सड़क धंस जाने से वाहन चालकों एवम आम नागरिकों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि उक्त रोड के सकरी होने के चलते आए दिन यहां पर जाम की स्थिति बन जाती है तथा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।