-हर वर्ग के प्रयास से ही रायगढ़ होगा सम्पूर्ण टीकाकृत
दक्षिणापथ, रायगढ़ (सरोज श्रीवास)। कलेक्टर भीम सिंह रायगढ़ को संपूर्ण टीकाकृत जिला बनाने लगातार प्रयासरत है और उसमें सफलता भी मिल रही है लोगो मे टीकाकरण हेतु जागरूकता लाने प्रशासनिक अमलों के साथ हर वर्ग के लोगो को शामिल किया जा रहा है,उसी क्रम में कलेक्टर ने होटल मालिको से भी अपील की है कि वे अपने होटल के मेनू में स्पेशल ऑफर भी निर्धारित करे,जैसे 1 परिवार में 5 सदस्य है और यदि उन्होंने वेक्सीन लगा लिया है तो होटल में उन्हें लंच या डिनर पर कुछ पर्सेंट छूट मिल जाए,5 ब्यक्ति खाना खाते है तो 2 लोगो के खाने के बिल में डिसकाउंट हो जाए,जिससे लोग उनके होटल भी आये ब्यवसाय भी हो टीकाकरण हेतु जागृति भी आये, और वेक्सिनेशन के उद्देश्य की पूर्ति हो,श्री भीम सिंह ने कहा कि होटल वालो के साथ सभी वर्ग अपने बिजनेश में दुकान में ऐसे मोटिवेशन करे ताकि लोग जागरूक हो अफवाहों से दूर होकर वेक्सीन जरूर लगाएं,विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना का तीसरा चरण और भी विषम परिस्थिति ला सकता है, वेक्सिनेशन के अलावा इससे बचने के लिये दूसरा उपाय लॉकडाउन है जिससे चैन रुकती है पर कब तक ऐसा किया जा सकता है ,वर्तमान में कोरोना ने हमे आर्थिक,सामाजिक,शारीरिक सभी दृष्टी से कमजोर बना दिया,हमारा देश आर्थिक संकट की कगार पर आ सकता है,इसलिये इस लड़ाई को हम सभी को मिलकर जितना है ,बढ़ते संक्रमण दर में आज कमी आने का प्रमुख कारण है लोगो ने टिका लगाना आरम्भ कर दिया और धीरे धीरे हमारे शरीर मे प्रतिरोधक क्षमता बढ़ते गई और हम सुरक्षित होते गए,अभी भी हमे सतर्क रहना है और मास्क तथा सामाजिक दूरी का पालन करते रहना है।कलेक्टर भीम सिंह ने समस्त जिलेवासियों से अपील की है कि जल्द से जल्द टिकाकरण कराकर जागरूक नागरिक बने और लोगो को भी प्रेरित करे।