दक्षिणापथ, साजा । भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित साहु के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी ज़िला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी के मार्गदर्शन पर आज भारतीय जनता युवा मोर्चा ज़िला बेमेतरा के अध्यक्ष परमेश्वर वर्मा, ज़िला उपाध्यक्ष आयुष शर्मा के नेतृत्व में भाजयुमो प्रदेश नारी शक्ति संयोजिका निशा चौबे, ज़िला महामंत्री योगेश वर्मा ज़िला, उपाध्यक्ष आयुष शर्मा के उपस्तिथि में साजा विधानसभा मुख्यालय के मौहाँभाटा जो की विधायक तथा छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे के गृह निवास मौहाभाटा में साजा छेत्र के साजा, परपोड़ी, थानखमरिया मंडलो के प्रमुख संगठन पदाधिकारियों ने भारी संख्या में उपस्तिथि देकर कोंग्रेस को ढाई सालो का हिसाब देना होगा के तहत हल्ला बोल कार्यक्रम कर प्रदर्शन किया तथा रविंद्र चौबे एवं भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ साशन से सवाल पूछा। गौरतलब हो कि विगत 30 वर्षों के राजनीतिक घटना क्रम में पहली बार किसी राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने विधायक रविंद्र चौबे के गृह ग्राम जाकर विधायक के कार्यो का सवाल पूछा जो सम्पूर्ण छेत्र में जनचर्चा का विषय बना हुआ है । सारे राजनीतिक घटना क्रम में युवा नेता आयुष शर्मा ने कोंग्रेस के ख़िलाफ़ कई सवाल दागे वही ज़िला अध्यक्ष परमेश्वर वर्मा ने भी अपनी दमदार उपस्तिथि कार्यक्रम में दी। इसमें मुख्य रूप से युवाओं को 2500 रूपेय के हिसाब से बेरोज़गारी भत्ता एवं प्रदेश में शराबबंदी तथा जन घोसणा पत्र के मुताबिक़ सभी बैंकों के सभी क़र्ज़ा माफ़, बिजली बिल मुफ़्त एवं अटल ज्योति समाप्त करने की झूटे वादे को लेकर प्रदर्शन किया गया। इसमें मुख्य रूप में किसान मोर्चा ज़िला सोशल मीडिया प्रभारी नागेश चौबे, ज़िला किसान मोर्चा मंत्री चंद्र्शेखर राजपूत, ज़िला भाजयुमो प्रसिक्षण प्रमुख भोज सिन्हा, ज़िला मीडिया प्रभारी अभिषेक शर्मा, ज़िला सोशल मीडिया प्रभारी युवराज वर्मा, ज़िला कार्यसमिति सदस्य पार्षद राधे वर्मा, साजा भाजयुमो पिछड़ा वर्ग परपोड़ी मंडल अध्यक्ष संतोष वर्मा, मंडल अध्यक्ष लेखु साहु, परपोड़ी मंडल अध्यक्ष देवराज वर्मा, मंडल महामंत्री जितेंद्र साहु, महेश्वर मनिकपुरी, मंडल महामंत्री अनुसूचित जाति मनोज मार्कण्डेय, किसान मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष इंडल वर्मा, रामेश्वर वर्मा, उमेश सिन्हा, धर्मराज निर्मालकर, हिरावान साहु, गुलाब जयसवाल, मुकेश साहु, मोहित डहरवाल, ओमप्रकाश बंजारे, दीपक रत्नाकर, आकाश धृतलहरे, किसन धृतलहरे, भोली कोशले,भीम वर्मा,रामेश्वर वर्मा,राघवेंद्र सिंह,ओमकर साहु,ललित चतुर्वेदी,गजेंद्र सागरवंशी,घनेश्वर साहु,रामगोपाल द्रव,संजु खरे,दीपक साहु,आनंद रॉय,टेकराम साहु,तुकेश साहु,दिनबंधु साहु,अनिल डहरे,अमरचंद,राजू आदि शामिल थे।
भाजपाइयो का हल्लाबोल : 30 सालो के इतिहास में पहलीबार मंत्री रविंद्र चौबे के निवास पहुच कर भाजपा ने मांगी ढाई सालो के कार्यो का हिसाब …..
by sadmin
48