-हाथो मे गंगाजल लेकर कसम खाने वाली कांग्रेस सरकार ने सभी वर्गो को ठगा- भाजयुमो
दक्षिणापथ, दुर्ग। प्रदेश में भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार के आज ढाई साल पूरे होने पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर जिला भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने भाजपा जिला मंत्री दिनेश देवांगन एवं भाजयुमो के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष नितेश साहू के संयुक्त नेतृत्व में दुर्ग विधायक अरुण वोरा आवास घेरकर विधायक वोरा से उनके सरकार द्वारा चुनाव पूर्व किए वादे याद दिलाते हुए शिक्षित युवाओं के बरोजगारी भत्ता देने व प्रदेश में शराबंदी कब लागू होने के सवाल पूछते हुए कहा कि हाथो में गंगाजल लेकर कसम खाने वाली कांग्रेस सरकार ने सभी वर्गो के ठग दिया है इस दौरान दौरान विधायक अरुण वोरा ने सवालों के जवाब देने के बजाय कार्यकर्ताओं को चाय पानी में आमंत्रित कर बहलाने का प्रयास किया जिसे भाजयुमों नेताओ ठुकराते हुए वापस लौट गए इस अवसर पर प्रमुख रूप से आईटी सेल जिला संयोजक राजा महोबिया मंडल महामंत्री राहुल पंडित राकेश यादव महामंत्री ओम यादव संजय बोहरा उपस्थित रहे इससे पूर्व युवा मोर्चा कार्यकर्ताओ ने हाथो मे भूपेश बघेल ब्रांड शराब कि तख्ती व उनके वादों कि तख्ती लेकर जोरदार नारेबाजी करते हुए विधायक निवास पहुंचे जहा पुलिस प्रशासन ने बीच मार्ग में ही बेरीकेट्स कर रोक दिया जिससे आक्रोशित कार्यकर्ताओ ने भूपेश सरकार व विधायक वोरा के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। इस अवसर पर जिला भाजपा मंत्री दिनेश देवांगन ने कहा कि प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार के द्वारा सत्ता में आने से पूर्व युवाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण वादे किए थे और भी बहुत से विषयों को लेकर भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा प्रदेश के कांग्रेस के 70 विधायकों के आवास का घेराव का निर्णय लिया गया था।
इसी कड़ी में दुर्ग शहर के विधायक निवास का घेराव किया गया। इस अवसर पर भाजयुमो के जिला अध्यक्ष नितेश साहू ने कहा कि प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार अपनी घोषणा पत्र में कई वादे किए थे जिसमें से युवाओं को लेकर भी उन्होंने कई वादे किए थे उनमें से एक भी वादा उन्होंने पूर्ण नहीं किया अगर बात करें प्रमुख रूप से तो बेरोजगारी भत्ता जिनमें उन्होंने बढ़-चढ़कर कहा था कि प्रतिमाह ढाई हजार रूपए का बेरोजगारी भत्ता देंगे युवाओं को नौकरी के शुभ देंगे किंतु आज हमारे यहां बेरोजगारी की दर चरम पर है सरकार जो आंकड़े पेश करती है वह ऐसा लगता है कि मुंगेरीलाल के हसीन सपनों हो इन्हीं सब मुद्दो को लेकर आज युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा शहर विधायक का घेराव किया गया और कहा कि यह सरकार ढाई साल में पूरी तरह फेल हो गई है यहां कि कांग्रेस सरकार राजधानी में हक लिए आंदोलन करने वालों को कुचलने का लगातार प्रयास कर रही है युवाओं को ना तो रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही है और जो लोग अपना हक की मांग भी करते हैं उन्हें भी दमन पूर्वक दबा दिया जा रहा है आज भी प्रशासन को आगे करते हुए अपनी मांगों को लेकर युवा मोर्चा अगर उनके पास जा रही थी तो भी उन्होंने पुलिस को आगे किया जो कि अनुचित है युवा मोर्चा अब लगातार युवाओं के आंदोलनरत रहेगी। आयोजित कार्यक्रम में जिला भाजयुमो मंत्री नितेश बाफना, शुभम ताम्रकार, गौरव शर्र्मा, अनुपम मिश्रा, उत्तम साहू, निलेश अग्रवाल, हरि वर्मा, वरुण जोशी, ओंकार साहू, दीपक, विपिन, चावड़ा सिन्हा दीपेश निर्मलकार, रवि यादव, बंटी डुमेंद्र देशमुख, मोहनीश देशमुख, अभिषेक लालू, जय वर्मा, इंद्रभान पाटिल, शुभम ताम्रकार, शैलेंद्र अग्रवाल, कोमल वर्मा, दिनेश यादव, राहुल भट्ट, सोनू कमड़े, निलेश अग्रवाल, अनुपम मिश्रा, राहुल पाटिल, पीयूष मालवीय, कृष्णा सिंह, वीरेंद्र तन्ना, देवेंद्र टंडन, चंद्रकांत साहू, अभिषेक टंडन, खुमेश साहू, सुभाष सोना, साजन तांडी, आरुणि दानी, दिषण सिन्हा, तुकेश सोनवानी, योगेश साहू, खिलावन साहू, योगेश साहू, वेद साहू, केवल देवांगन, विक्रम ठाकुर, दीपक पटेल, नागेश कौशिक, अनिकेत यादव, लाकेशवर साहू, दुष्यंत साहू, राजकुमार यादव, राजदीप चौहान, प्रांजल भारद्वाज, राजेश साहू, रजत दुबे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।