दक्षिणापथ, उतई । चौकी मचांदुर थाना उतई से टीम जाकर दबिश देकर घेराबंदी कर आरोपी को उसके रिश्तेदार के घर ग्राम कापसी थाना अमलेश्वर जिला दुर्ग से किया गया गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर के दिशा निर्देश पर अति. पुलिस ग्रामीण अनंत साहू एवं पुलिस अनुविभागीय पाटन आकाश राव गिरिपुनजे एवं थाना प्रभारी उतई निरीक्षक नवी मोनिका पाण्डे के मार्ग दर्शन में चौकी प्रभारी मचांदुर उप निरीक्षक श्याम सिंह नेताम के नेतृत्व में चौकी मचांदुर थाना उतई के अप.170/2021 धारा 363, 366, 376, 376(2)(ढ)भादवि 5 (ठ) ,4 , 6 पास्को एक्ट के आरोपी राकेश यादव पिता कमल यादव उम्र 19 वर्ष ग्राम खोपली ,डीही पारा चौकी मचांदुर थाना उतई को उसके रिश्तेदार के घर ग्राम कापसी थाना अमलेश्वर जिला दुर्ग में दबिश देकर नाबालिग अपह्रता पीड़ित को आरोपी के चंगुल से छुड़ा कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया पीड़िता ने बताई कि आरोपी राकेश यादव द्वारा पीड़िता को शादी करने का झांसा देकर उनके माता पिता के सहमति के बिना बहला फुसलाकर अपहरण कर अपने रिश्तेदार के घर ग्राम कापसी लेजाकर जबरदस्ती एक से अधिक बर दुष्कर्म किया है! आरोपी के द्वारा अपराध करना काबुल करने से विधिवत गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड पर जेल भेजा गया!
*उक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नवी मोनिका पाण्डे ,उप निरीक्षक श्याम सिंह नेताम,प्रधान आरक्षक हेमलता वर्मा क्र.1353,प्रधान आरक्षक मनमोहन साहू क्र.1192 ,304 नोहर सिंह आर्या, आरक्षक मेघराज चेलक,1615,आरक्षक जागेन्द्र साहू क्र.698, आरक्षक पुनेश साहू क्र.1481, महिला आरक्षक कीर्ति साहू का सराहनीय योगदान रहा..!!
46