–17 जून को होग विधायक निवास का घेराव
दक्षिणापथ, रायगढ़ (सरोज श्रीवास)। घरघोड़ा – भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला मंत्री सोनू सिदार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की भुपेश सरकार ढाई वर्ष पूरा करने के बाद भी अपने चुनावी वादा को पूरा करने मे असफल साबित हो रहीं है वही धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक लालजीत सिंह राठिया भी ढाई वर्षों से कुम्भकर्णीय नींद में सो रहे है, क्षेत्र की जनता से कोई लेना देना नही हैं इस कोरोनाकाल में जहाँ क्षेत्र लोग दुखी और परेशान हैं जिनकी सुध तक लेने क्षेत्र में भ्रमण तक नही किया।
जिला मंत्री सोनू सिदार ने क्षेत्रीय विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव के समय जो वादा क्षेत्र की जनता के साथ किये, एक भी पूरा नही किया है, पूरा क्षेत्र में विकास कार्य ढप पड़े है सभी तरफ भ्रष्टाचार का आलम हैं।
जिला मंत्री सोनू सिदार ने आने वाले 17 जून को धरमजयगढ़ विधायक वादाखिलाफी के विरोध में विधायक निवास के घेराव के लिए घरघोड़ा एस डी एम को ज्ञापन सौंपा हैं और क्षेत्र की जनता से अपील की है कि 17 जून सभी धरमजयगढ़ पहुचे।
43
previous post