बघेरा वार्ड में मूलभूत समस्या को लेकर नागरिकों ने महापौर आयुक्त को घेरा, वार्ड पार्षद कुमारी साहू ने कहा पहली बारिश में कीचड़ व गंदगी से बेहाल वार्डवासी तत्काल समस्या हल करे निगम प्रशासन

by sadmin

दक्षिणापथ, दुर्ग। वार्ड 56 बघेरा मे व्याप्त बुनियादी समस्या को लेकर आज बड़ी संख्या में पहुंचे महिलाओं व नागरिकों ने निगम महापौर धीरज बाकलीवाल व निगम आयुक्त हरेश मंडावी को ज्ञापन सौंपकर वार्ड के विभिन्न मोहल्ले के मूलभूत समस्या दूर करने कि मांग कि वार्ड पार्षद श्रीमती कुमारी बाई साहू के नेतृत्व में पहुंचे आक्रोशित वार्ड वासियों ने कहा कि बघेरा साईं नगर मैं सड़क की स्थिति बहुत जर्जर है, जिसके चलते लोगो को चलने मैं बहोत समस्याएं हो रही है पहली बारिश में जगह-जगह जल भराव की स्तिथि उत्पन्न हो गई है, साईं नगर बघेरा मैं लगभग 1500 मीटर सड़क है जिमसें अभी तक निगम के द्वारा किसी भी प्रकार से सड़क व नाली की सविधा वार्डवासियों को नहीं मिली हैं।

जगह जगह गड्ढे होने से लोग गिर रहे है और वार्ड के लोग अपने मूल भूत सुविधाओं के लिए तरस रहे, वही दूसरी तरफ वार्ड मे 33 लाख लीटर क्षमता वाले पानी टंकी होने के बावजूद भी वार्ड के लगभग 110 घरों तक अभी तक पानी नही पहुंचा है इसी प्रकार बघेरा रेल्वे क्रशिंग एवं बघेरा बिजली ऑफिस के लगभग 110 से अधिक घरों मैं अमृत मिशन का पाईप लाईन नही पहुँचा है इसके अलावा वार्ड में पीडब्लूडी द्वारा सड़क चौड़ीकरण कार्य भी अधूरे करने से लोग कीचड़ में गिर रहे इन्हीं सब मुद्दो को लेकर आज वार्ड पार्षद के साथ बड़ी संख्या में नागरिक पहुंचे जिसमे लगभग 40 की संख्या मैं महिलाएं उपस्थित थे। इस अवसर पर वार्ड पार्षद कुमारी साहू ने कहा कि ग्रामीण परिवेश के वार्ड में निगम प्रशासन ध्यान नहीं दे रहे है लोग बेहद परेशान है अत: जिम्मेदार शासन प्रशासन लोग तत्काल समस्या का निवारण करें। इस अवसर पर महापौर आयुक्त ने एक सप्ताह के अंदर वार्ड का दौर समस्या हल करने का आश्वासन दिया है निगम पहुंचकर ज्ञापन देने वालों मे शुभम साहू, कोशिलया यादव, दुरपति साहू, जानकी सिन्हा, इंद्राणी साहू, गीता देवांगन, पुष्पा सोनी, विष्णु कुंजाम, नितेश ठाकुर, ईश्वर लाल, खिलेश कुंजाम आदि उपस्थित थे।

Related Articles