रेलवे स्टेशन में लगाया गया वैक्सीनेशन कैंप
दक्षिणापथ, दुर्ग। कोरोना के संक्रमण से सुरक्षा में वैक्सीन की महत्ता और उपयोगिता महत्वपूर्ण है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने रेलवे स्टेशन में विशेष वैक्सीनेशन कैंप लगाया। कैंप का शुभारंभ विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने किया। कैंप में सामाजिक संस्था ओम सत्यम जनविकास समिति ने भी विशेष सहयोग दिया। इस मौके पर हितग्राहियों से चर्चा में श्री वोरा ने कहा कि कोविड को जड़ से मिटाने के लिए वैक्सीनेशन अहम है। हितग्राहियों को समय पर अपने डोज लगवाना लेना चाहिए ताकि कोविड के विरुद्ध प्रतिरोधक क्षमता उनके भीतर विकसित हो जाए। इस मौके पर महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि कोरोना के खतरे को दूर करने के लिए वैक्सीनेशन की व्यापक मुहिम आवश्यक है और सभी को वैक्सीनेशन जरूर कराना चाहिए। जितने जल्दी वैक्सीन लगवा लेंगे, कोरोना के विरुद्ध प्रतिरोधक क्षमता उतनी ही जल्दी विकसित कर लेंगे। आज शिविर में 45 वर्ष से अधिक आयु एवं 18 वर्ष से अधिक आयु दोनों का वैक्सीनेशन हुआ।
इसी तारतम्य में रेलवे स्टेशन के आरक्षण बिल्डिंग के समीप दो दिवसीय वैक्सीन शिविर आयोजित हुआ। जिसमें प्रथम दिवस में 45 प्लस तथा द्वितीय दिवस 18 प्लस हितग्राही लाभान्वित हुए। प्रायोजित वैक्सीन शिविर का शुभारंभ दुर्ग विधान सभा के विधायक अरुण वोरा, नगर के प्रथम नागरिक मेयर धीरज बाकलीवाल की उपस्थिति से हुआ। इस मूल्यवान सेवा में अजय मिश्रा नगर निगम के लोककर्म विभाग प्रभारी अब्दुल गनी, राजकुमार पाली ओम सत्यम जन विकास समिति अध्यक्ष सीताराम ठाकुर जिला चिकित्सालय के अंतर्गत जीवन दीप समिति के कार्यकारिणी सदस्य दिलीप ठाकुर, विकास यादव, पंडित अशोक शर्मा की उल्लेखनीय योगदान था। स्वास्थ विभाग के संजीव दुबे सीपीएम और वेक्सीनेटर सुश्री विमला साहू, सुश्री नलिनी ठाकुर की महती भूमिका थी।
31