दक्षिणापथ, दुर्ग (गुलाब देशमुख)। दुर्ग जनपद पंचायत सदस्य प्रीति वैष्णव ने अपने क्षेत्र में हो रहे प्रदूषण को लेकर कार्रवाई की मांग जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख से की है। आज उनके प्रतिनिधि मनीष वैष्णव ने ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उल्लेख है कि भटगांव, जेवरा क्षेत्र में स्थित कार्बन फैक्ट्री,राइस मिल एवं अन्य फैक्ट्रियों के संचालन से वायुमंडल में लगातार प्रदूषण जहर का काम कर रही है। भूमिगत जल स्रोतों में भी इसका असर पड़ रहा है साथ ही पर्यावरण के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है कुटेला भाटा में कोहका रोड स्थित डामर फैक्ट्री से भी भारी मात्रा में धुआं छोड़ा जाता है जिस पर पर्यावरण विभाग द्वारा लगातार अनदेखी की जा रही है।
जनपद सदस्य प्रीति वैष्णव ने कहा कि यह क्षेत्र घनी आबादी वाला क्षेत्र है जिससे यहां की स्थानीय निवासियों को निरंतर सांस में तकलीफ एवं स्वास्थ्य संबंधी शिकायतें लगातार मिल रही है। जिसके कारण उचित कार्रवाई हेतु जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख के संज्ञान में लाते हुए यह ज्ञापन सौंपा गया है। साथ ही क्षेत्रीय जनपद सदस्य कृष्णमूर्ति यादव व सरपंच ललिता पप्पू देशमुख ने भी प्रीति वैष्णव का समर्थन किया है।