-दिहाड़ी मजदूरों की मांगों को सरकार तक पहुंचाने की गई एक विशेष पहल
दक्षिणापथ, रिसाली (गुलाब देशमुख)। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन व श्रीकृष्ण समाज कल्याण समिति द्वारा आज दिहाड़ी मजदूरों की समस्या संज्ञान में आते ही आज सुबह 9 बजे मरोदा टैंक ओवर ब्रीज के पास एवं श्रीकृष्ण समाज कल्याण समिति के द्वारा संयुक्त निरिक्षण किया गया। जिसमें दिहाड़ी मजदूरों की समस्या, साफ -सफाई, दुर्ग पाटन रोड़ मरोदा ओवर ब्रीज के पास देहाढ़ी मजदूरों की भीड़, बस यात्री प्रतिक्षालय के पास गंदगी इत्यादि विषय शामिल था। निरिक्षण में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन के महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती गीतेश्वरी बघेल, जिला प्रभारी केशवराम चंद्राकर, नीलमणी देवांगन कानूनी सलाहकार, सदस्य कविदास बघेल एवं श्रीकृष्ण समाज कल्याण समिति के उपाध्यक्ष गौतम कुमार शामिल थे। साथ में श्याम लाल साहू, भगेलू राम ठाकुर, टीआर यादव, नंद कुमार साहू, खिलावन साहू, कामेश मौजूद थे। निरिक्षण में यह भी देखा गया कि आवारा मवेशी भी रोड पर बैठे थे,मरोदा टैंक के स्थानीय पशु पालकों के मवेशी भी रोड़ पार करते देखा गया ।
दुर्ग पाटन मरोदा टैंक में नवनिर्मित यात्री प्रतिक्षालय के पास गोबर का ढेर है संभवत: स्थानीय पशुपालकों के द्वारा गोबर फेंका गया है । निरिक्षण में यह भी पाया गया की नगर पालिका निगम रिसाली द्वारा नवनिर्मित अमृत मिशन हेतु बनाया गया पानी टंकी के परिसर में बरसात के पानी का भराव था निकासी का कोई मार्ग नहीं था। निरिक्षण के दौरान कुछ महिला देहाढ़ी मजदूरों से उनकी समस्याओं पर बातचीत किया गया महिला देहाढ़ी मजदूरों के कहे अनुसार उनके समक्ष रोजगार की समस्या है उन्हें उचित काम नहीं मिलता, एंड्रॉयड फोन न होने कि स्थिति में उनके बच्चों की आनलाइन पढ़ाई नहीं हो पाती, कापी-पुस्तकों की व्यवस्था भी नहीं है,रोजगार के लिए खड़े मजदूरों के लिए उचित जगह नहीं है इसलिए ओवर ब्रीज के पास खड़ा होना पड़ता है यहां पानी पीने की उचित व्यवस्था नहीं है,पुरूष प्रसाधन व महिला प्रसाधन की उचित व्यवस्था भी नहीं है । इन सब समस्याओं को देखते हुए क्षेत्रीय मंत्री से समस्याओं के निदान के लिए उचित मांग की गई है।