दक्षिणापथ, दुर्ग। दो दिनों से रुक-रुककर एवं कल रात को हुई निरंतर बारिश से शंकर नाला में बाढ़ की स्थिति निर्मित होने की सूचना पर विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा उन क्षेत्रों का भ्रमण कर नाला में जाम वाले जगह से निकासी व्यवस्था बनाने अधिकारियों को निर्देश दिए। आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग का अमला शंकर नाला में शदाणी दरबार, सतराबाड़ी शंकर नगर दुर्गा चौक और विजय नगर क्षेत्र में जहॉ-जहॉ जाम होने की सूचना मिली थी उन जगहों पर मेनपावर के माध्यम से नाला में बहकर आये कचरा और जलकुंभियों को पानी में उतर कर बाहर निकालें। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग का एक दल उरला टेल एरिया में जाकर नाला के अंदर से कचरा और जलकुंभी निकालने का कार्य किया। जिससे शंकर नाला में पानी का निकासी की व्यवस्था बनाई गई। शंकर नाला से कचरा निकालने जेसीबी और मेनपावर के सहयोग से कचरा बाहर निकाला गया।
28