31
दक्षिणापथ, दुर्ग। महापौर धीरज बाकलीवाल एमआईसी प्रभारियों, पार्षद एवं अधिकारियों के साथ महावीर कालोनी पहुंचकर कालोनी में जनता की मांग पर अमृत मिशन योजना के तहत् किये जा रहे उद्यान का निरीक्षण किया गया। भ्रमण के दौरान महापौर ने वार्ड पार्षद सुश्री नीता जैन से उद्यान में बचे कार्यो की जानकारी ली। उद्यान में पाथवे, क्यारियॉ, लगाए गए पेड़ पौधे, बच्चों के खेल सामग्री आदि की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों और ठेकेदारों से कहा उद्यान निर्माण में बचे शेष कार्यो को जल्द पूरा करने करें। बहुत जल्द वार्ड निवासियों को यह अमृत मिशन का उद्यान समर्पित किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान खेल कूद, शिक्षा एवं युवा कल्याण प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया, पार्षद सुश्री नीता जैन, शहर सचिव विकास यादव एवं अन्य निवासी मौजूद थे।