दक्षिणापथ, दुर्ग। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के आदेशानुसार पुराना बस स्टैड स्थित हजरत बाबा अब्दुर्रहमान शाह काबुल रहमतुल्ला अलैह दरगाह इंतेजामिया कमेटी का गठन किया गया है। 11 सदस्यीय इस कमेटी में साजिद अली महिंद्रा, अहमद खान, सैय्यद रज्जब अली, हाजी इसराईल बेग शाद, मोहम्मद परवेज खान, रहीमुददीन सिद्दीकी, सैय्यद इश्हाक अली, मोहम्मद अफजल खान, मोहम्मद आरिफ खान, मोहम्मद साबिर चौहान व नौशाद अली शामिल हंै। नवनियुक्त पदाधिकारियों को नायब तहसीलदार द्वारा विधिवत पदभार ग्रहण कराया गया। कार्यकारी समिति के प्रमुख साजिद अली ने प्रशासन द्वारा प्रदत्त इस महती जवाबदारी का बेहतर तौर पर पालन करने की बात कही। बाबा काबुली सरकार के श्रद्धालुओं से उन्होंने दरगाह के तामरी काम में ज्यादा से ज्यादा सहयोग प्रदान करने की अपील की। श्री अली के अलावा समिति के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित अल्पसंख्या विभाग मंत्री प्रेमसाय टेकाम, विधायक अरुण वोरा, अध्यक्ष खनिज विकास निगम गिरीश देवागन, महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजेंद्र साहू, अध्यक्ष सालाना उर्सपाक कमेटी प्रकाश देशहलहरा, संचार विभाग प्रदेश कांग्रेस कमेटी रऊफ कुरैशी, अध्यक्ष शहर जिला कांग्रेस कमेटी अलताफ अहमद व जामा मस्जिद के पूर्व सदर यूनुस पटेल के प्रति आभार व्यक्त किया है।
27
previous post