दक्षिणापथ, दुर्ग। 26 सितम्बर 2020 कों प्रार्थीया ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 5 अप्रैल 2020 से लगातार शादी का प्रलोभन देकर आरोपी संदीप साहू द्वारा लगातार शारीरिक संबंध बनाने की रिपोर्ट पर चौकी पद्मनाभपुर थाना कोतवाली दुर्ग में आरोपी संदीप साहू के विरुद्ध धारा 376, 376(2)(ढ) भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिले में महिलाओं पर घटित अपराध में तत्काल संज्ञान लेने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) संजय धुव व नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में महिला एवं बच्चों से संबंधित मामलों में संज्ञान लेते हुए विवेवना के दौरान एक वर्ष से फरार को मुखबीर सूचना एवं साइबर सेल भिलाई के माध्यम से आरोपी संदीप साहू पिता कन्हैया लाल साहू उम्र 25 वर्ष को ग्राम सिंधारी थाना कसडोल जिला बलौदाबाजार से 10 जून 2021 को गिरफ्तार किया गया।
22