दक्षिणापथ,बरमकेला। पत्रकार सुधीर चौहान ने अपने 31 वें जन्मदिन 4 जून तथा 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस जिसका शुरुआत संयुक्त राष्ट्र संघ की पहल पर विश्व पर्यावरण सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की शुरुआत 5 जून, 1974 से शुरुआत हुआ था जिसे प्रतिवर्ष नए थीम के साथ मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा 2021 का थीम इकोसिस्टम रेस्टोरेशन यानी की परिस्थितिकी तंत्र बहाली है। इसके तहत पेड़ लगाकर या पर्यावरण की रक्षा कर प्रदूषण के बढ़ते स्तर को कम करना और इकोसिस्टम या पारिस्थितिकी तंत्र पर बढ़ते दबाव को कम करना है। ईसी अवसर पर लोगो को एक संदेश दिया।
“आओ मिलकर पेड़ लगाए धरती को स्वर्ग बनाये” और हमारे वातावरण को शुद्ध रखने तथा अपने जन्मदिन को यादगार बनाने के उद्देश्य से 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में दैनिक ट्रैक सीजी अख़बार के संभाग हेड व NOW36GARH वेब न्यूज के एडिटर इन चीफ (संपादक) मिस्टर सुधीर चौहान ने अपने गृह ग्राम बोईरडीह के घर व बाडी़ में फलदार और छायादार बादाम,नीबू,पपीता,करौंदा,आम आदि कई किस्म के पेड़ पौधे रोपे वृक्षारोपण का परिचय देते हुए फलदार पेड़ लगाकर वृक्षारोपण किया और लोगों को जागरूक कर हर एक व्यक्ति को पेड़ लगाने की अपील भी किया है।