–उन्नयन कार्य के लिए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का एल्डरमेन व समाज प्रमुखों ने माना आभार
दक्षिणापथ,उतई।नगर निगम रिसाली के वार्ड डुन्डेरा में निर्मित कर्मा भवन में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के अनुशंसा से उन्नयन का कार्य 2 लाख रु.से किया जा रहा है।जिसकी कार्य शुभारम्भ करने नगर निगम रिसाली के एल्डरमेन तरुण बंजारे व समाज के पदाधिकारियो ने माँ कर्मा की पूजा अर्चना कर की।इस दौरान साहू समाज के अध्यक्ष रहे स्व.देवचरण साहू को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस दौरान एल्डरमेन तरुण बंजारे ने कहा की गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के अनुशंसा पर कर्मा भवन में उन्नयन कार्य के तहत टाइल्स लगाने व भवन का रंग रोगन का कार्य किया जायेगा।इस दौरान एल्डरमेन तरुण बंजारे,महिला साहू समाज के अध्यक्ष लष्मी साहु,पोषण क्षत्री अशोक साहू,रेवती साहू, पूर्व अध्यक्ष बिसेलाल साहू,श्यामलाल साहू,उपाध्यक्ष छंगा साहू,अशोक साहू,सुरेन्द्र साहू, तेजराम साहू,संजय साहू, विजय साहू, रोहित धनकर, रामशंकर साहू, तेजराम सोनवानी उपस्थित थे।
37