38
मंगलवार को मिलेगा पानी
दक्षिणापथ,रिसाली। नगर पालिक निगम क्षेत्र के श्याम नगर स्थित ओवर हेड टैंक को भरने बिछाई गई भूमिगत मुख्य पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसका मरम्मत कार्य शुरू है। इस वजह से सोमवार को भी पेयजल प्रभावित है। आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे दूसरे दिन भी स्थल निरक्षण कर जल्द मरम्मत कार्य करने निर्देश दिए है।
उलेखनीय है कि शनिवार शासकीय हाई स्कूल रिसली के निकट मुख्य पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस वजह से ओवर हेड टैक नही भरा जा सका। जल कार्य प्रदाय प्रभारी उप अभियंता गोपाल सिन्हा ने बताया कि मरम्मत कार्य की वजह से प्रगति नगर, मैत्री कुंज, अवधपुरी, इस्पात नगर, मैत्री नगर, शक्ति विहार, रिसली बस्ती व हिन्द नगर, लक्ष्मी नगर में सोमवार को भी जल प्रदाय सेवा ठप्प रहेगी। इन स्थानों में मांग के अनुरूप टैंकर से जल प्रदाय किया जा रहा है।