दक्षिणापथ, नारायणपुर । रक्षित केन्द्र, नारायणपुर में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चन्द्राकर के द्वारा वृक्षारोपण अभियान-2021 की शुभारंभ की गई। इस अवसर पर अनुज कुमार (उप पुलिस अधीक्षक), श्रीमती नेहा वर्मा (उप पुलिस अधीक्षक), सुश्री उन्नति ठाकुर (उप पुलिस अधीक्षक), अर्जुन कुर्रे (उप पुलिस अधीक्षक), अभिनव उपाध्याय (उप पुलिस अधीक्षक), प्रभात पटेल (उप पुलिस अधीक्षक), मणीशंकर चन्द्रा (उप पुलिस अधीक्षक), दीपक कुमार साव (रक्षित निरीक्षक), प्रदीप कुमार जोशी (रक्षित निरीक्षक) और तोपसिंह नवरंगे (थाना प्रभारी, नारायणपुर) सहित रक्षित केन्द्र, नारायणपुर के लगभग 50 अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर के पहल पर जिला नारायणपुर के समस्त पुलिस कार्यालयों, रक्षित केन्द्र, पुलिस थाना और कैम्पों में 5000 पौधारोपण किया जाना है इसके तहत् जिला पुलिस बल नारायणपुर के जवानों ने अपनी 02-02 पौधे लगाने और उसकी देखरेख करने की मौखिक सहमति भी दी है। अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस से प्रारंभ होने वाले वृक्षारोपण अभियान-2021 के लिए कलेक्टर के निर्देशानुसार वन विभाग, नारायणपुर और उद्यानिकी विभाग, नारायणपुर द्वारा काजू, कटहल, मुनगा, आंवला, नीम इत्यादि के 5000 पौधे उपलब्ध कराये जा रहे हैं। जिला नारायणपुर में पुलिस विभाग द्वारा वृक्षारोपण हेतु वृक्षारोपण स्थल की साफ-सफाई, गड्ढे खुदाई और खाद इत्यादि डालने का काम शुरू हो चूका है, जिसमें मानसुन आने के बाद जवानों द्वारा वृक्षारोपण की जाएगी।
मोहित गर्ग, पुलिस अधीक्षक ने वृक्षारोपण के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि “वृक्षारोपण हर मनुष्य का कर्तव्य है क्योंकि वृक्ष से प्राप्त होने वाले आक्सीजन मनुष्य सहित समस्त जीवों के जीवन के लिए पहली आवश्यकता है इसके साथ ही वृक्षारोपण प्राकृतिक सौन्दर्यता, भोजन और तापमान नियंत्रण के लिए भी आवश्यक है।”