कबीरधाम पुलिस 112 के जवानों ने सर्प को रेस्क्यू कर सुरक्षित घर से निकाल वनांचल में छोड़ा गया

दक्षिणापथ,कवर्धा । कबीरधाम पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा 112 में तैनात अधिकारी कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए आवश्यक निर्देश दिया गया था कि कोविड-19 कोरोनावायरस महामारी से स्वयं को सुरक्षित रखकर जिले वासियों के द्वारा C4 रायपुर से जो भी सूचनाएं प्राप्त होती हैं उन सूचनाओं को गंभीरतापूर्वक लेते हुए तत्काल घटनास्थल रवाना होकर जरूरतमंदों की यथासंभव मदद करें तथा क्षेत्र के थाना एवं चौकी प्रभारियों को उक्त घटना की संपूर्ण जानकारी देने कहा गया था ताकि कॉल लकी यथासंभव मदद की जा सके इसी कड़ी में आज शुक्रवार को C4 रायपुर से सूचना प्राप्त हुआ, की चौकी पौड़ी, थाना बोड़ला क्षेत्र के ग्राम दशरंगपुर के कॉलर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ है कि खोरबहरा निषाद के घर में कोई बड़ा जहरीला सर्फ घर के अंदर प्रवेश कर गया है, तथा उस सर्प के भय से परिवार जन घर के अंदर जाने में भयभीत महसूस कर रहे हैं, साथ ही आसपास रहने वाले ग्राम वासियों में भी भय का माहौल बना हुआ है, कहकर 112 कार्यालय से मदद मांगी गई जिस पर C4 रायपुर द्वारा ERV बोड़ला पेंथर 03 को तत्काल सूचना दिया गया। जिस पर बोडला पैंथर 03 में कार्यरत कबीरधाम पुलिस के 112 से आरक्षक क्रमांक 04 सांवतराम बाधेकर तथा चालक 409 छैल बिहारी साहू, के द्वारा तत्काल कॉलर से संपर्क कर ग्राम दशरंगपुर चौकी पोड़ी पहुंचे तथा खोरबहरा निषाद के घर के अंदर देखे तो एक बड़ा सा महामंडल साप घर के अंदर एक कोने में दिखा जिसे पूरी सावधानी से स्वयं को सुरक्षित रखते हुए सर्फ को भी बिना किसी प्रकार के चोट पहुंचाए बिना ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित एक प्लास्टिक के बोरी में रखकर उसे गांव से दूर वनांचल खाली स्थान में छोड़ा गया। जिस पर ग्राम वासियों द्वारा जवानों की खूब सराहना की गई।

Related Articles