आयुक्त ने रिनोवेशन कार्य देखने पहुंचे
दक्षिणापथ,रिसाली। नगवगठित रिसाली नगर पालिक निगम क्षेत्र में गृहमंत्री व क्षेत्रीय विधायक ताम्रध्वज साहू शिक्षा व स्वास्थ्य को लेकर संजिदा है। शासन की योजना के तहत निगम क्षेत्र में भी बेहतर शिक्षा देने इंग्लिश मीडियम स्कूल खोला जाएगा। इसके लिए 28 लाख खर्च किया जा रहा है।
नगर पालिक निगम रिसाली के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने शा. पूर्व माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे और इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए चल रहे रिनोवेशन कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान आयुक्त ने कहा कि प्राइवेट स्कूल की तरह मुख्य गेट के नजदीक एक रिसेप्शन बनाया जाए। ताकि पालकों को किसी तरह की जानकारी के अभाव में भटकना न पड़े। आयुक्त ने प्रभारी उपअभियंता को इंट्रेस को बेहद आकर्षक बनाने निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी रमाकांत साहू, कार्यपालन अभियंता सुशील कुमार बाबर, सहायक अभियंता आर के जैन आदि उपस्थित थे।
गार्डन में विज्ञान
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने शा. स्कूल प्रांगण में गार्डन बनाने के निर्देश दिए। आयुक्त ने गार्डन को विज्ञान से जोडऩे निर्देश देते कहा कि पेड़ पौधे के साथ के गार्डन में विज्ञान से संबंधित स्थाई मॉडल भी बनवाए। ताकि बच्चे उद्यान में भी कुछ सीखे।
सेहत के लिए पाथ वे
इंग्लिश मीडियम स्कूल के मैदान के चारों ओर पाथ वे का निर्माण किया जाएगा। ताकि बच्चे सुबह शाम रनिंग कर सके। आयुक्त ने इसके लिए अलग से कार्य योजना तैयार करने निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि 28 लाख में 15 कमरों का रिनोवेशन और स्कूल के प्रथम माले में लैब तैयार किया जा रहा है। इंग्लिश मीडियम स्कूल का आरंभ प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक कक्षाओं से होगी।
46