गणतंत्र दिवस क्रिकेट मैच समारोह में नागरिक एकादश विजयी हुए

by sadmin

दुर्ग /  जिले की गरिमामयी परम्परा का निर्वहन करते हुए इस साल भी गणतंत्र दिवस क्रिकेट मैच का आयोजन जिले के नागरिकों और प्रशासन के बीच किया गया। 12 ओवर के इस रोमांचक मैच में नागरिक एकादश ने कलेक्टर एकादश को हराकर मैच जीता। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कलेक्टर एकादश ने 12 ओवर में 6 विकेट पर 97 रन बनाया। निर्धारित लक्ष्य को नागरिक एकादश ने 5 विकेट खोकर 8 ओवर में पुराकर जीत अर्जित किया। इस मैच की गौरवशाली परम्परा का निर्वहन आजादी के जश्न से लेकर अब तक निरन्तर किया जा रहा है। कलेक्टर एकादश के कप्तान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. आलोक ने कहा कि प्रशासन को इस तरह के आयोजन में भाग लेने का मौका बहुत कम मिलता है। इस प्रकार के आयोजन होने से नागरिकों और प्रशासन के बीच आपसी सद्भाव और सामन्जस्य का अवसर बनता है। यह सुखद अनुभव है कि सभी इस ऐतिहासिक परम्परा का निर्वहन कर रहे है। नागरिक एकादश के कप्तान ने कहा कि हमें सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते रहना चाहिए। जिससे हमारा इतिहास और परम्परा हमेशा जीवित रहे। इस दिशा में यह मैच हमेशा यादगार बना रहेगा। मैच में भागीदार बने सभी अधिकारियों और नागरिकों को पुरस्कार प्रदाय किया गया।

Related Articles

Leave a Comment