806
भिलाई : सेवानिवृत्त बी एस पी अधिकारी (डी जी एम) आर एन सोनी का लंबी बीमारी के बाद 73 वर्ष की आयु में आज शाम निधन हो गया। रामकृष्ण केअर अस्पताल रायपुर में उन्होंने अंतिम सांस ली। अंतिम यात्रा उनके निवास 39/9, नेहरू नगर (पश्चिम) से दिनांक 08 फरवरी को सुबह 10:00 बजे निकलेगी एवं अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम में सम्पन्न होगा। वे अपने पीछे किरण सोनी (पत्नी), नेहा सोनी (पुत्री), रश्मि सोनी (पुत्री), आशीष सोनी (पुत्र) सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए। वे मीडिया कर्मी मनीष सोनी के ससुर थे।